नई दिल्ली: सोशल मीडिया साइट्स पर इस वक्त तेजी से एक लेटरहेड वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर लेटर को शेयर करते हुए यह दावा कर रहे हैं की यह लेटरहेड राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) द्वारा जारी किया गया है. लेटर हेड में आप लिखा हुआ देख सकते हैं की उसमें मुस्लिम समुदाय की लड़कियों को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हुईं हैं. लेटर में बताया गया है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने लक्ष्य निर्धारित किया है की हर साल 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को हिन्दू धर्म में लाना है. बाकी पूरा लेटर आप नीचे पढ़ सकते हैं.
ऐसे ही और दावे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/Verification
उसके बाद जब हमने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो हमें 12 फरवरी 2018 को पब्लिश किया हुआ समाचार मीडिया वेबसाइट न्यूज़क्लिक का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल के अंदर हम आरएसएस द्वारा जारी किया गया एक ओरिजिनल लेटर मिला. गहनता से देखने के बाद हमने पाया की आरएसएस के इस ओरिजिनल लेटर और सोशल मीडिया पर फैलाये का रहे फ़र्ज़ी लेटर में काफी असमानताएं देखने को मिली. जैसा की लेटर पर इस्तेमाल किया हुआ “लोगो” और लेटर पर किसी भी ज़िम्मेदार व्यक्ति के हस्ताक्षर न होना।
न्यूज़क्लिक द्वारा प्राप्त पत्र
सोशल मीडिया पर प्रसारित फ़र्ज़ी पत्र
अब ज़ाहिर है इतना बड़ा अगर आरएसएस बयान देगी तो ज़रूर बड़े मीडिया संगठन इस खबर को कवर करते परन्तु हमारी टीम को इससे सम्बंधित कोई खबर नहीं मिली.
अतः हमारी इस पड़ताल से यह सपष्ट हो गया है की आरएसएस ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया. सोशल मीडिया पर वायरल लेटर पूरी तरह फ़र्ज़ी है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |