नई दिल्ली (द सर्चलाइट): सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है की मोदी कुर्सी पर बैठे हुए एक क्किताब को पढ़ रहे हैं और फोटो में किताब का नाम ’70 साल की कमाई, 7 साल में कैसे उड़ाएं’ सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग कैप्शन देकर तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.
ऐसे ही इन्फोग्राफिक को आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमारी टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया तो हमें ‘Carnegie Middle East Center’ नामक एक वेबसाइट पर साल 2014 का एक आर्टिकल मिला। आर्टिकल का टाइटल था ‘Prime Minister Modi Launches Getting India Back on Track‘ इसी वेबसाइट पर हमें पीएम मोदी की वो तस्वीर मिली जिस पर लिखा हुआ था ‘Getting India Back on Track: An Action Agenda for Reform यह फोटो तब की है जब पीएम मोदी ने बुक लॉन्चिंग की थी.
अतः हमारी टीम की इस रिसर्च यह निष्कर्ष निकलता है की वायरल पीएम मोदी की तस्वीर मॉर्फेड/एडिटेड है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False/Misleading/Edited |