नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक इन्फोग्राफिक तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है की लाल क़िला (Red Fort) को मुग़ल बादशाह शाह जहाँ ने नहीं बल्कि राजा अनंग पाल तोमर ने बनवाया था.
एक लवली नाम का यूजर लिखता है की ‘Red Fort (Lal quila) was built by last Tomar Samrat Anangpal Tomar, the maternal grandfather of Prithviraj Chauhan. अगर मुग़ल ने बनवाया होता लाल क़िला तो वो लाल नहीं हरा होता।’
एक और जीवनसिंह चौहान नामक फेसबुक यूजर ने यही दावा करते हुए इन्फोग्राफिक शेयर की जिसमे ये दावा था की लाल क़िले को राजा अनंग पाल दवरा बनवाया गया था. हमको Kreatly और Booksfact नामक वेबसाइट मिली जिस पर भी यही दावा किया गया था की लाल क़िले को राजा अनंग पाल तोमर ने बनवाया था.
Vशुध्दि नामक यूजर ने भी यही दावा करते हुए ट्विटर थ्रेड लिखा जिसमे कहा गया है कि लाल क़िले को राजा अनंगपाल तोमर ने बनवाया था न कि मुग़ल बादशाह शाहजहां ने। Vशुध्दि के इस ट्वीट पर आर्टिकल लिखने तक करीब 13 हज़ार लाइक्स और 5 हज़ार के करीब रिट्वीट हो गए हैं।
फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
इस दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सिंपल कीवर्ड सर्च किये जिससे यह साबित हो सके की क्या बाक़ई लाल किले को राजा अनंग पाल तोमर ने बनवाया था. पर हमें ऐसा कुछ नहीं मिला. लेकिन हमारी टीम को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की वेबसाइट मिली जिस पर साफ लिखा हुआ था की लाल क़िले को मुग़ल बादशाह शाह जहाँ द्वारा बनवाया गया था.
इसके बाद हमें ब्रिटैनिका इनसाइक्लोपीडिया मिली जिस पर लाल क़िले के बारे में लिखा हुआ था की 17वीं शताब्दी में लाल क़िले को बादशाह शाह जहाँ द्वारा बनवाया गया था.
उसके बाद जब हम राजा अनंग पाल तोमर के बारे में सर्च कर रहे थे तब हमको इतिहासकार राना सफ़वी का द हिन्दू में आर्टिकल मिला जिसमे कहा था की लाल क़िला नहीं बल्कि लाल कोट (Qila Rai Pithora) को आठवीं शताब्दी में राजा अनंग पाल द्वारा बनवाया गया था. लाल क़िला और लाल कोट दोनों अलग-अलग जगह पर स्थित हैं. इनका आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है. लेकिन यूजर लाल क़िला और लाल कोट को एक ही मान लेते हैं.
अतः इससे यह निष्कर्ष निकलता है की सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False/Misleading |