नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया साइट्स एक्स (फोर्मेर्ली ट्विटर) पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है की केरल के शौपिंग काम्प्लेक्स के लेडीज़ वाशरूम में घुसकर चोरी छुपे से कैमरा लगाने वाला यूवक मुसलमान था.
एक्स पर @raviagrawal3 नामक यूज़र एक लम्बा थ्रेड लिखता है.-
एक और अन्य @/amreekspeaks नामक यूज़र ने भी यही दावा करते हुए पोस्ट किया है.
Fact Check
दावों की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने सर्च इंजन की मदद से कुछ कीवर्ड्स सर्च किये तो हमें हिंदुस्तान टाइम्स की 18 अगस्त की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया की अभिमन्यु नामक B.Tech ग्रेजुएट एक यूवक को केरल के लूलू मॉल के टॉयलेट में कैमरा लगाते हुए पकड़ा गया है।
साभार: द हिंदुस्तान टाइम्स
कोची पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभिमन्यु IT फर्म में करता है। ऐसा पुलिस ने कहा।
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो जाता है, की मॉल में घुसकर कैमरा लगाने वाला व्यक्ति कोई मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखता है।
सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है।
Claimed By | Twitter User |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | False |