24 नवम्बर 2025 को दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का निधन हो गया। यह खबर सामने आते ही उनके चाहने वाले भावुक हो उठे और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का तांता लग गया। इसी बीच फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता धर्मेन्द्र के दोनों बेटे, सनी देओल और बॉबी देओल, नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में सनी देओल के हाथ में एक कलश दिख रहा है, जिसमें कुछ सामग्री भी दिखाई दे रही है, जबकि उनके पास खड़े बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेन्द्र की एक तस्वीर पकड़ रखी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों बेटों ने अपने पिता (धर्मेन्द्र) की अस्थियां विसर्जित कर दी हैं। तस्वीर के ऊपर लिखा हुआ है, ‘आज हमने पापा की अस्थियों को बहा दिया लेकिन किसी ने Like नहीं किया।’ इस पोस्ट पर अब तक 9 हज़ार के करीब लाइक्स और 100 से ज़्यादा शेयर हो चुके हैं।

वायरल तस्वीर को आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं, यहाँ क्लिक करके आप पोस्ट का आर्काइव लिंक देख सकते हैं।
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर अभिनेता धर्मेन्द्र के बारे में सर्च किया तो हमें दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित 3 दिसम्बर की एक ख़बर मिली जिसमें बताया गया है कि अभिनेता धर्मेन्द्र की अस्थियाँ हरिद्वार में विसर्जित की गयीं, जिस में उनका पूरा परिवार शामिल रहा। अस्थि-विसर्जन की मुख्य प्रक्रिया सनी देओल के पुत्र करण देओल द्वारा संपन्न की गई। अब यहाँ से साफ़ हो जाता है कि अस्थियाँ विसर्जित धर्मेन्द्र के पोते करण देओल द्वारा की गयी हैं न कि सनी देओल और बॉबी देओल, हमारी पूरी पड़ताल में हमें कहीं भी वायरल तस्वीर नहीं मिली। फिर हमने कुछ टूल्स की मदद से वायरल तस्वीर को चेक किया तो पाया तस्वीर पूरी तरह AI जनरेटेड है। यह महज़ लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने की एक तकनीक है; तस्वीर असली नहीं है।

साभार: sightengine.com
| Claimed By | Social media user |
| Claimed Reviewed By | The Searchlight |
| Claim Source | Faceboook |
| Claim Fact Check | Ai Generated |
Our Conclusion
