नई दिल्ली (द सर्चलाइट): इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है वीडियो में देखा जा सकता है की एक युवक आसमान में उड़ रहा है. वीडियो डालने के साथ लोग यह दावा कर रहे हैं की इस युवक योग विद्या के बल पर आसमान में उड़कर दिखाया।
इसी तरह दावे के साथ एक और अन्य यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘रामायण और हनुमान जी को काल्पनिक कहने वालों को खुली चुनौती देता यह लड़का तमिलनाडु का रहने वाला है इसने योग विद्या के बल पर आसमान में उड़कर कर दिखाया। #पवनसुत’
ऐसे ही दावें कुछ और अन्य यूजर द्वारा किये गए हैं जिन्हें आप यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ सकते हैं
फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
दावे पड़ताल के लिए हमारी टीम ने सबसे पहले गूगल सिंपल कीवर्ड सर्च किया ‘Flying boy Tamilnadu’ तो हमारी टीम को ‘Behindwoods Air’ नामक चैनल मिला इसी चैनल पर एक वीडियो मिली जिसका टाइटल था ‘160 Feet Flying Man’s MAGIC Trick Revealed! | Magician Vignesh Reveals’ हमने पाया की वायरल वीडियो क्लिप भी इसी वीडियो का एक हिस्सा था. वीडियो में दिख रहे सख्स का नाम विग्नेश प्रभु है और उनकी वेबसाइट के मुताबिक वह एक प्रोफेशनल मैजिशियन हैं. और यूट्यूब की इस वीडियो में उन्होंने उड़ने के इस सीक्रेट को भी रिवील किया है. वीडियो आप यहाँ देख सकते हैं.
उसके बाद हमारी टीम को यूट्यूब पर ही एक वीडियो और मिला जिसमे साफ़ टूर प देखा जा सकता है की किस तरह से यह ट्रिक्स को अपनाकर अपने जादू को अंजाम देते हैं.
अतः द सर्चलाइट की इस रिपोर्ट से यह निष्कर्ष निकलता है की वायरल वीडियो में किये गया दावा पूरी तरह भ्रामक और झूठा है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |