सोशल मीडिया पर इन दिनों विवादित फिल्म द केरला स्टोरी काफी चर्चा में हैं. लोग द केरला स्टोरी से अन्य कई मामलों को लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है की एक यूवक को औरत समेत कई और अन्य लोगों द्वारा पीटा जा रहा है. यूजर यह दावा कर रहे हैं की फिल्म द केरला स्टोरी से प्रेरित होकर इस औरत ने उस यूवक की पिटाई कर दी.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ललित ज्याणी (@lalitjyani98) नामक यूजर ने विडियो को शेयर करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन लिखा “केरला स्टोरी के नतीजे आने की शुरूआत हो गई ….🚩🚩कर्नाटक में अहमद रोज मॅसेज करके फोन करके एक हिंदू महिला को परेशान कर रहा था..फिर क्या उस महिला ने बडे प्यार से मिलने बुलाया और अपने बजरंग दल के बजरंगी कार्यकर्तों को भी पहले से ही बुलाकर रखा था …अब महिलाएं जाग रही है..🚩🚩💪👍 अब ऐसे दृश्य देखने मिलेंगे…😌😌 #जिंदगी #जय_श्रीराम”
इसी तरह के दावे अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा भी किये गये हैं जिनको आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने विडियो को कीफ़्रेम्स में तब्दील कर सर्च करने पर हमें तेलुगु डॉट समयम डॉट कॉम पर साल 18 सितम्बर 2020 को पब्लिश किया हुआ एक रिपोर्ट मिली. और उस रिपोर्ट में हमें वही वायरल विडियो मिला. अब यहाँ से ये तो स्पष्ट हो जाता है की वायरल विडियो 3 साल पुराना है और फिल्म द केरला स्टोरी से कोई भी लेना-देना नहीं हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया है की वायरल विडियो कर्णाटक का है और एक यूवक द्वारा औरत को कॉल के ज़रिये काफी परेशान किया जा रहा था. अंत में वह महिला एक पूरी प्लानिंग के तहत एक योजना बनाती है और उस यूवक को मदिकेरी नामक जगह पर मिलने के लिए बुलाती है. बाद में महिला और उसके पति द्वारा उस यूवक पीटा जाता है.
आगे सर्च पर करने पर हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक और रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है की यूवक का नाम मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ़ साहिल है. महिला की पुलिस शिकायत के अनुसार यूवक एक मोबाइल की दूकान पर काम करता है, महिला जब रिचार्ज कराने गयी तो मुदस्सिर ने उसका मोबाइल नंबर सेव कर उसको अश्लील मेसेज भेजने लगा जिससे परेशान होकर महिला ने प्लानिंग के तहत उस यूवक को मिलने के बहाने बुलाती है और पिटाई कर देती है.
पुलिस ने मुदस्सिर, महिला, श्रीनिवास, उमेश और सत्य। छेड़खानी, मारपीट व रंगदारी मांगने के तीन अलग-अलग मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था.
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से स्पष्ट हो गया है की वायरल विडियो तीन साल पुराना है और इसका किसी भी तरह से फिल्म द केरला स्टोरी से कोई भी सम्बन्ध नहीं है. सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | Misleading |