नई दिल्ली (द सर्चलाइट): इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है की वीडियो में अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति और एक आर्मी का जवान दिख रहा है. आर्मी का जवान जो बाइडेन से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और साल 2002 में हुए इराक युद्ध में मारे गए लाखो बेगुनाह सिविलयंस को लेकर सवाल करते हुए दिखाई पड़ता है. ‘वह वीडियो में जो बाइडेन से कहता है की हम ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों दें जिसने वॉर कराने के लिए वोट दिया हो? जिसमे हमारे हज़ारो भाइयों और बहनों की जानें गयीं हों और अनगिनत इराकी सिविलियन्स आपने वॉर के लिए वोट दिया और आपको उस व्यक्ति द्वारा मैडल भी दिया गया जिसने इस युद्ध की शुरुआत की आपके हाथ खून से सने हुए हैं आप डिसक्वालिफ़िएड हो गए हैं’ आगे और भी है. यह आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं.
वीडियो को रिटायर्ड IAS ऑफीसर सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया और लिखा ‘अमेरिका में अपने राष्ट्रपति से एक नागरिक कैसे आंखों में आंख डालकर सवाल कर रहा है। क्या “लोकतंत्र की मां” अर्थात भारत में ये संभव है?’
इनके आलावा एक और वेरिफाइड ट्विटर यूजर ने वीडियो डालकर यही दावा किया.
ऐसे ही दावों के साथ डाले गए वीडियोस आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते हैं.
फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
द सर्चलाइट टीम ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम्स में तब्दील किया उसके बाद उसके एक स्क्रीनग्रैब को गूगल पर सर्च किया तो हमें 5 मार्च 2020 की इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट मिली रिपोर्ट में यह पूरी वीडियो आप देख सकते हैं, रिपोर्ट में लिखा हुआ है की आर्मी वेटेरन का नाम Michael Thurman है. आगे रिपोर्ट में बताया गया है की ‘3 मार्च को कैलिफ़ोर्निया के ओकलैंड में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान Michael Thurman ने जो बाइडेन पर ये सवाल दाग़े थे.’
बताते चलें की साल 2002 में जो बाइडेन एक अमेरिकी सेनेट थे उस वक़्त उन्होंने ईराक वॉर के लिए वोट किया था इसी सीसलसिले में आर्मी वेटेरन का ये जवान बाइडेन से भिड़ा था. और आपको यह भी बता दें जिस वक़्त का यह वीडियो है बाइडेन उस वक़्त अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे. वे उस वक़्त केवल एक उम्मीदवार थे.
तो हमारी इस रिपोर्ट यह निष्कर्ष निकलता है की वायरल वीडियो 3 साल पुराना है और जो बाइडेन उस वक़्त अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं थे.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | Misleading |