नई दिल्ली: इस वक़्त खाड़ी मुल्क फ़िलिस्तीन के हालत काफी नाज़ुक हैं. फिलिस्तीन में स्थित मस्जिद-ए-अक्सा के अंदर इज़राइली फौज द्वारा घुसकर नमाज़ पढ़ रहे नागरिकों पर हमला करने के काफी दर्दनाक फोटोज़ और वीडियोज़ सामने आ रहे हैं. जिससे तमाम ही लोगों के अंदर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. बहुत से लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है की कुछ लोगों हाथ और पाँव बांधकर फर्श पर उल्टा लेटाया गया है. सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यह दावा कर रहे हैं की यह तस्वीर हाल ही में मस्जिद-ए-अक्सा के अंदर घुसकर इज़राइली फौज द्वारा किये गए अत्याचार की है.
एक यूजर ने लिखा “आज दुनिया में अगर कोई सबसे मजबूत ईमान वाला कोई मुसलमान है ,तो वो फिलस्तीन के मज़लूम मुसलमान हैं..! PalestineWillBeFree” ऐसा लिखते हुए उन्होंने ये तस्वीर शेयर की.
ऐसे ही और दावे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे फोटो अपंने कुछ टूल्स की मदद से रिवर्स सर्च किया तो हमें 29 अप्रैल 2022 की arbejderen.dk नामक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था “इजरायल ने रमजान के दौरान अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनियों पर हमला किया है” और यहाँ से यह तो स्पष्ट हो गया की वायरल तस्वीर साल 2022 की है.
साभार: arbejderen.dk
आगे सर्च करने पर हमें 22 अप्रैल 2022 को “Ramy Abdu| رامي عبده” नामक वेरिफाइड यूजर का ट्वीट मिला उस ट्वीट में हमें यही वायरल तस्वीर देखने को मिली.
अतः हमारी इस पड़ताल से यह साफ़ हो गया की फिलिस्तीन में मस्जिद-ए-अक्सा के अंदर इज़राइली फौज द्वारा किये ज़ुल्म की यह तस्वीर लगभग एक साल पुरानी है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | Misleading |