नई दिल्ली: सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है की क्रिकेट कप्तान इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ के साथ बैठे हुए हैं. और तस्वीर के पीछे के फ्रेम में तस्वीर लगी हुयी है. जिसमें घोड़े के ऊपर गधा बना हुआ है.
इस तस्वीर को फेसबुक पर Doreamon new episodes नामक पेज ने डाला है. और इस तस्वीर पर अब तक 84 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं
तस्वीर में मौजूद तस्वीर वही तस्वीर है जो 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ में दिखाई गई थी।
Fact Check/Verification
तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने अपने कुछ टूल्स की मदद से तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें ICC Cricket World Cup के अधिकारिक हैंडल से साल 2019 का एक ट्वीट मिला. ट्वीट में लिखा हुआ था “The captains from all ten #CWC19 sides met Queen Elizabeth II & the Duke of Sussex at Buckingham Palace earlier today.” और ट्वीट के साथ क्रिकेट टीम के कप्तानों और महारानी एलिजाबेथ की खींची हुयी तस्वीर थी, इस तस्वीर के पीछे जो तस्वीर लगी हुयी थी. उसमें एक सिंपल सी एक तस्वीर थी.
आगे सर्च करने पर हमें “The Royal Family” के अधिकारिक हैंडल से किया गया ट्वीट मिला जिसमें सारे क्रिकेट टीम के कप्तानों ने महारानी एलिजाबेथ के तस्वीर खींची हुयी थी. और पीछे लगी तस्वीर में किसी तरह का कोई घोड़ा या गधा नहीं था.
अर्थात हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया है की वायरल तस्वीर एडिटेड है. उसमें छेड़छाड़ करके वेलकम मूवी की वह गधे-घोड़े वाली तस्वीर लगाई गयी है.
Claimed By | Doreamon new episodes |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | Edited |