नई दिल्ली: आय दिन गाय/बैल/सांड की वजह से सड़कों पर कई हादसे देखने को मिलते रहते हैं, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री “सांड” मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर आय दिन हमलावर रहते हैं. इसी बीच 19 अगस्त को अखिलेश यादव द्वारा दो सांडों का लड़ते हुए एक विडियो पोस्ट किया गया. और कैप्शन लिखा- “आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव! आज का ‘सांड विचार’ : उप्र पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उप्र में आमंत्रित कर सकता है।” अखिलेश द्वारा विडियो पोस्ट कर यह दावा किया गया की ये विडियो उत्तरप्रदेश का है.
Fact Check/Verification
विडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने विडियो अपने कुछ ग्तूल्स की मदद से कीफ्रेम्स में बदला उसके बाद हमने उसका एक स्क्रीनग्रैब सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली जिसका शीर्षक था “सांड ने सींग मारकर ऑटो को पलटा; VIDEO:दो सांडों की लड़ाई छुड़ाने बीच में आया ड्राइवर बाल-बाल बचा” भास्कर की इस रिपोर्ट में वायरल विडियो के कुछ विजुअल्स देख सकते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है की लड़ते हुए दो सांडों को विडियो राजस्थान के भैरू बाज़ार इलाके का है. जिसमें ऑटो चालक मोइनुद्दीन ने कहा- व्यापारियों ने मुझे ऑटो रिवर्स लेकर सांडों की लड़ाई छुड़वाने को कहा था। जैसे ही मैंने ऑटो रिवर्स लिया, लड़ाई बंद हो गई थी। इसके बाद फिर से सांड लड़ने लगे।
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो जाता है की वायरल विडियो उत्तरप्रदेश का नहीं, बल्कि राजस्थान का है. यूज़र द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है.
Claimed By | Akhilesh Yadav |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | Misleading |