नई दिल्ली: हाल ही में विवादित फिल्म द केरला स्टोरी को रिलीज़ किया गया. जिसके बाद से ही काफी बवाल मचा हुआ है. एक पक्ष इसका समर्थन कर रहा तो दूसरा इस मूवी को प्रोपगंडा और झूठ पर आधारित फिल्म बता रहा है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल किया जा रहा है. दावे में लोग कह रहे हैं की द केरला स्टोरी की नायिका देवोलीना भट्टाचार्य ने चुपके से मुस्लिम युवक से शादी की.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर Ram Chouhan (رام چوہان) नामक यूजर ने देवोलीना की फोटोज के साथ लिखा “ये है केरला स्टोरी की नायिका #देवोलीना भट्टाचार्य जिसने पिछले साल 14 दिसंबर को ही अपने बॉयफ्रेंड #शाहनवाज शेख से गुपचाप विवाह किया था और भक्तों के दूल्हे मियां का इंटरनेट केबल का बिजनेस है… इसी से आप फिल्म की सच्चाई का अंदाजा लगा सकते हैं” ट्वीट का ओरिजिनल वर्ज़न यहाँ और आर्काइव वर्ज़न यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
इसी तरह के दावे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने यह पता लगाने की कोशिश की क्या वास्तव में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में काम किया है या नहीं. हमने यह जानने के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च करके फिल्म द केरला स्टोरी की कास्ट का पता लगाने की लिए हमने फिल्म का विकिपीडिया पेज चेक किया तो हमें वहां कहीं पर भी एक्ट्रेस देवोलीना का नाम नहीं मिला. विकिपीडिया पेज के अनुसार फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस “अदा शर्मा” हैं ना की देवोलीना.
आगे अपनी पड़ताल को जारी रखते हुए हमने फिल्म द केरला स्टोरी फिल्म की आईएमडीबी पेज चेक किया तो हमें वहां भी एक्ट्रेस देवोलीना का नाम नहीं मिला. अतः यहाँ से यह स्पष्ट हो जाता है की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने फिल्म द केरल स्टोरी में कोई भी किरदार नहीं निभाया है.
इसकी शुरुआत कहाँ से हुयी?
एक्ट्रेस देवोलीना के बारे में जब हम पड़ताल कर रहे थे तब हमें उनसे सम्बंधित ढेरों ख़बरें मिली जिसमें बताया गया था की हाल ही में एक्ट्रेस देवोलीना ने ट्वीट के ज़रिये फिल्म द केरला स्टोरी का समर्थन किया था उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘यह हमेशा ऐसा नहीं होता है. मेरे पति एक मुस्लिम हैं और मेरे साथ फिल्म देखने आए और उन्होंने इसकी सराहना की. उन्होंने इसे न तो अपराध के रूप में लिया और न ही उन्हें लगा कि यह उनके धर्म के खिलाफ है और मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए.’ (ट्वीट का हिंदी अनुवाद) एक्ट्रेस का ओरिजिनल ट्वीट आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
देवोलीना के इस ट्वीट के बाद से ही यह फर्जी ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी. लोगों को कंफ्यूजन पैदा हो गया की एक्ट्रेस देवोलीना भी फिल्म द केरल स्टोरी में काम कर चुकी हैं.
आगे सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण की 2022 के दिसम्बर के महीने में की हुयी एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है की एक्ट्रेस देवोलीना ने अपने प्रेमी शाहनवाज़ शैख़ से शादी की है. और शाहनवाज़ पेशे से एक जिम ट्रेनर हैं.
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया है की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने फिल्म द केरल स्टोरी में किसी भी तरह से कोई किरदार नहीं निभाया है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |