नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) को लेकर दावा किया जा रहा है की एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है. ज्ञात हो की हिमांशी खुराना साल 2019 में रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
इज़हार अहमद नामक फेसबुक फेसबुक यूजर ने एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की एक ग्राफ़िक शेयर करते हुए लिखा “मशहूर अभिनेत्री #हिमांशी खुराना ने मस्जिद में हिजाब (अबाया) पहनकर डाला फ़ोटो सूत्रों की मानें तो इन्होंने #सुइच्छा से इस्लाम धर्म #कुबूल कर लिया है इसलाम ज़िंदाबाद” ” (पोस्ट का ओरिजिनल वर्जन यहाँ और आर्काइव वर्जन यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.)
एक अन्य फेसबुक यूजर शाहीन लिखती हैं “जन्नत की हक़दार बन गई मुबारक़ बाद नहीं दोगे मुस्लिम मुजाहिद लोगो जिस जिस को ख़ुशी होंगी वो जरूर मुबारक़ बाद देगा” शाहीन की इस पोस्ट पर अब तक 800 से ज्यादा लाइक्स और 30 के करीब शेयर हो चुके हैं. (पोस्ट का ओरिजिनल वर्ज़न यहाँ और आर्काइव वर्ज़न यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.)
एक और अन्य फेसबुक यूजर ने यही फोटो डालते हुए लिखा “मशहूर अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने मस्जिद में हिजाब (अबाया) पहनकर डाला फ़ोटो सूत्रों की मानें तो इन्होंने सुइच्छा से इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है इसलाम ज़िंदाबाद हमारे पेज को फॉलो करें मेराज आलम” (पोस्ट का ओरिजिनल वर्जन यहाँ और आर्काइव वर्जन यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.)
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ सिंपल कीवर्ड सर्च किये तो हमें इस तरह की कोई भी विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिससे यह स्पष्ट हो सके की एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने इस्लाम धर्म को अपना लिया है.
आगे हमारी टीम ने हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के सोशल मीडिया हैंडल खंगाले तो हमें 28 अप्रैल, 2 मई और 6 मई को एक्ट्रेस हिमांशी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गयी 3 तसवीरें मिली. और तीनों ही तसवीरें इस्लामिक लिबास बुर्के में थीं. परन्तु हमें ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं मिली जिससे यह साबित हो सके की एक्ट्रेस/मॉडल हिमांशी ने इस्लाम धर्म को अपना लिया हो.
फ़िलहाल मौजूदा जानकारी के अनुसार ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो उसी के हिसाब से रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो चूका है की हिमांशी खुराना ने इस्लाम धर्म को नहीं अपनाया है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | False |