नई दिल्ली (द सर्चलाइट): सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की एक बुज़ुर्ग आदमी दुल्हे की पोशाक पहने हुए युवक को चप्पलों से पीट रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स विडियो को शेयर करके यह दावा कर रहे हैं की दुल्हे ने दहेज़ में मोटर साइकिल मांगी जिसकी वजह से ससुर ने दुल्हे की पिटाई करदी.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर (@HasnaZarooriHai) नामक यूज़र ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा “दहेज में सिर्फ मोटरसाइकिल ही तो मांगी थी , ससुर जी ने क्या हाल कर दिया!” ट्वीट का ओरिजिनल वर्ज़न आप यहाँ और आर्काइव वर्ज़न को यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
इसी तरह के दावे और भी कई अन्य यूज़र्स ने किये हैं जिनको आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले कुछ टूल्स की मदद से वायरल विडियो को कीफ्रेम्स बदला और सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर Maithili Bazar नामक एक चैनल पर 08 मई 2021 को अपलोडेड विडियो को पूरा वर्जन मिला. विडियो का डिस्क्रिप्शन चेक करने पर हमें विडियो में दिख रहे कलाकारों के नाम भी मिले.
आगे हमने यूट्यूब चैनल का अबाउट अस सेक्शन चेक किया जहाँ पर लिखा हुआ था की “मैथिली भाषा के सबसं जबरदस्त आ लोकप्रिय कॉमेडी चैनल MAITHILI BAZAR ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन और धमाल मचाबै वाला मैथिली कॉमेडी वीडियो देखबाक लेल अखने MAITHILI BAZAR चैनल के फ्री में सब्सक्राइब करु आ सँगै वीडियो देख के भरपुर आनंद उठाऊ । “
यहाँ से यह तो साफ़ हो जाता है ये विडियो कोई सच्ची घटना पर आधारित विडियो नहीं थी. यह केवल मनोरंजन और समाज को जागरूक करने हेतु विडियो बनाई गयी थी.
निष्कर्ष
अतः सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है. विडियो में दिखाई गयी घटना एक स्क्रिप्टेड विडियो है न की सच्ची घटना.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | False |