नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में चुनावी रैली कर रहे थे. रैली के बाद नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के गुलबर्गा में कुछ बच्चों से मुलाकात की. बच्चे काँटों से बनी एक दीवार के दूसरी साइड थे. और पीएम मोदी दूसरी साइड कुछ लोगो ने इसकी बहुत तारीफ की तो कुछ लोगों ने इस चीज़ की कड़ी आलोचना की.
इसी बीच एक्टर प्रकाश राज ने एक फोटो शेयर की जिसमें ऊपर के हिस्से में हिटलर और उसके दूसरी तरफ कुछ बच्चे हैं, और फोटो के निचले हिस्से में पीएम मोदी और बच्चों की फोटो को रखा गया है.
एक्टर प्रकाश राज ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा “इतिहास दोहराता है..भविष्य कंटीले तारों के पीछे है.. सावधान रहें,” एक्टर की इस पोस्ट पर अब तक आठ हज़ार के करीब लाइक्स और दो हजार के करीब रीट्वीट्स हो चुके हैं.
एक्टर द्वारा शेयर की गयी तस्वीर | आर्काइव
एक और @Subytweets नामक यूजर जिसके 26 हजार से ज्यादा फोल्लोवर्स हैं, उसने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “किसने कहा इतिहास चक्रीय है? Sigh!” यूजर के इस ट्वीट पर अब तक सात हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
यूज़र द्वारा किया गया ट्वीट | आर्काइव
ऐसे ही और कई अन्य यूजर ने यह तस्वीर शेयर की है. जिसको आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
Fact Check/Verification
तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने फोटो को दो हिस्सों में क्रॉप किया. पीएम मोदी वाले पिक्चर को अलग किया और हिटलर वाली तस्वीर को अलग किया. अलग करने के बाद हमने हिटलर वाली फोटो को रिवर्स सर्च किया तो हमें फोटो वेबसाइट आलमी पर बच्चों की तस्वीर मिली जो हिटलर के साथ जोड़कर बनाई गयी थी. वेबसाइट के मुताबिक बच्चों की यह तस्वीर जनवरी 1945 की है. इस तस्वीर को एलेग्जेंडर वोरोंजो ने खींचा था. इन बच्चों को सोवियत सेना द्वारा ऑशविट्ज़ यातना शिविर की मुक्ति के तुरंत बाद बचाया गया था.
फिर आगे जब हमने ग्राफ़िक में दिख रही हिटलर की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें ब्रिजमैन इमेजेज़ नामक वेबसाइट पर हिटलर की यह तस्वीर प्राप्त हुयी. वेबसाइट की मानें तो 1 जनवरी 1937 नूर्नबर्ग में नाजी पार्टी कांग्रेस में एनएसडीएपी के गठन के मार्च पास्ट के दौरान एडॉल्फ हिटलर की यह तस्वीर है. और इस तस्वीर को “जर्मनी के एक अखबार Sueddeutsche Zeitung” ने क्लिक किया था.
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो जाता है की अडोल्फ़ हिटलर की वायरल की जा रही तस्वीर पूरी तरह मॉर्फ़ है. किसी ने फोटो को एडिट किया बाद में हिटलर और बच्चों की तस्वीर को एक साथ कर दिया गया.
Claimed By | Actor Prakash |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | Morphed |