नई दिल्ली: गुजरात के द्वारका में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाना जारी है. अब तक 137 के करीब अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो साम्प्रदायिक एंगल के साथ गुजरात की बताकर शेयर की जा रही है. वीडियो को शेयर करते हुए हिन्दू क्रांति सेना नामक संगठन की राष्ट्रिय अध्यक्ष साध्वी प्राची ने अपने ऑफिसियल वेरिफाइड फेसबुक पेज से शेयर करते हुए लिखा “जिस प्रकार गुजरात में बेट द्वारका के पास हजारों अवैध मुसलमान बसे थे उस आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में सैकड़ों कसाब बसाए जा चुके हैं –
हमको एक प्रण लेना होगा की हम हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे और इसमें आप सहयोग कीजिए बागेश्वर धाम सरकार इस ग्रुप से जुड़िये और अपने मित्रों को जोड़िए वहाँ अपने विचार रखिए ग्रुप से जुड़ने के लिए 👉
अगर आप कट्टर सनातनी है तो आप सभी ग्रुप से जुड़ सकते है
ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है”
इस वीडियो पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 10 मिलियंस के करीब व्यूज आ चुके हैं, ज्ञात हो की साध्वी अपनी फ़र्ज़ी ख़बरों के लिए मशहूर हैं. और यह आय दिन फ़र्ज़ी खबरें प्रसारित करती रहती हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम्स को बदला तो हमें फेसबुक यूजर सुखजीत बानी नामक व्यक्ति की प्रोफाइल पर यह वीडियो मिली. और वीडियो पर टेक्स्ट लिखा हुआ था “सिरसा तेज़ ब्रेकिंग
सिरसा जिले के चकेरियां गांव के लक्कड़वाली रोड पर 250 पासपोर्ट मिले। पुलिस हैरान। कालांवाली थाना पुलिस ने सभी पासपोर्ट कब्जे में लेकर लिस्ट बनाने में जुटी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस पासपोर्ट आफिस से इनका पूरा रिकॉर्ड पता करेगी।
अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।”
उसके बाद हमने इन कीवर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च करते हुए अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया तो हमें न्यूज़ 18 हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 11 मार्च 2018 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो का टाइटल था “सिरसा में 250 से ज़्यादा लावारिस पासपोर्ट मिले | Breaking News | News18 India” उसके बाद और सर्च करने पर 11 मार्च 2018 में पब्लिश की गयी जागरण की एक रिपोर्ट मिली रिपोर्ट में बताया गया की संदिग्ध रूप से बिखरे मिले इन पासपोर्टों में चंडीगढ़, अमृतसर, जलंधर, पटना साहिब, बिहार के निवासियों के बताए जाते है।
साभार: जागरण
अब यहां से यह स्पष्ट हो गया की वायरल वीडियो 5 साल पुराना और हरियाणा के सिरसा का है. इसका गुजरात से कोई सम्बन्ध नहीं है. अतः यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Sadhvi Prachi |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | Misleading |