नई दिल्ली: देशभर में इस वक्त आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गया है. तमाम ही गाँव/देहात/शहरों में बड़ी ही धूम-धाम से आईपीएल को एन्जॉय करते हैं. इसी बीच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान एक विवाद देखने को मिला.
कई सारे मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूजर ने यह दावा किया की चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को आउट करने करने बाद कहा कि वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, रोहित को आउट करना आसान है.
ऐसा दावा करने वालों में मुख्यधारा के मीडिया नवभारत टाइम्स, डीएनए इंडिया और न्यूज़ नेशन,महाराष्ट्र टाइम्स के आलावा भी कई छोटे मीडिया संगठन भी शामिल हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने सोशल मीडिया पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किये तो हमें “@CricCrazyJohns” नामक एक ट्विटर यूजर मिला इसने ट्वीट किया हुआ था. ट्वीट में हमें तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देखने का मिला जिसमें लिखा हुआ था की “सभी दिग्गजों के लिए मेरे मन में पूर्ण सम्मान है. मैंने ऐसा कोई अपमानजनक बयान नहीं दिया. फेक न्यूज फैलाना बंद करो.” (हिंदी अनुवाद) यहाँ से स्पष्ट हो जाता है की तुषार देशपांडे ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
उसके बाद हमें क्रिकेटर तुषार देशपांडे की इंस्टाग्राम स्टोरी मिली।
आगे और पड़ताल करने पर हमारी टीम ने क्रिकेटर तुषार देशपांडे के मैनेजर जिग्नेश कारिया से संपर्क किया तो उन्होंने द सर्चलाईट को बताया की मीडिया द्वारा चलाया जा रहा बायान पूरी तरह फ़र्ज़ी है. क्रिकेटर ने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है. ज्ञात हो की 08 अप्रैल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके थे जिनमे मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे. अतः हमारी इस पड़ताल से यह निष्कर्ष निकलता है की मीडिया द्वारा क्रिकेटर तुषार देशपांडे का कथन पूरी तरह फ़र्ज़ी है.
Claimed By | DNA India, Navbharat Times, News Nation, Etc. |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Online Websites |
Claim Fact Check | False |