Subscribe to Updates
Get the latest creative news from the searchlight.
Author: Akhil Gupta
नई दिल्ली: देशभर में इस वक्त आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो गया है. तमाम ही गाँव/देहात/शहरों में बड़ी ही धूम-धाम से आईपीएल को एन्जॉय करते हैं. इसी बीच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान एक विवाद देखने को मिला. कई सारे मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूजर ने यह दावा किया की चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को आउट करने करने बाद कहा कि वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं, रोहित को आउट करना आसान है. ऐसा…
नई दिल्ली (द सर्चलाइट): सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के शहर सियोना में भारत का अपमान किया. वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने यह वीडियो शेयर करके लिखा की ” एक समय था जब लोग सोचते थे पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किया था कि हिन्दुस्तान में पैदा हुए ‘ राहुल गांधी के बयान पर बौखलाए बीजेपी वाले मोदी जी का ये भाषण भूल गए क्या ? https://twitter.com/ajitanjum/status/1635329087383412739?s=20 पत्रकार अजीत अंजुम द्वारा किया गया ट्वीट (आर्काइव)…
हाल ही में सोशल मीडिया पर नितीश कुमार का इन्फोग्राफिक बहुत शेयर किया जा रहा है. उस इन्फोग्राफिक में यह कहा जा रहा है की बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की “जो भारत नेहरू को मिला था अगर उस समय संघियो को मिला होता तो कायरता के चलते ये लोग अंग्रेज़ों को वापस कर देते” ऐसा दावा किया जा रहा है की यह बयान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आरएसएस संघ के लिए कहा. साभार: फेसबुक नितीश कुमार के नाम का यह ग्राफ़िक फेसबुक पर बहुत तेजी से शेयर किया जा रहा है. ‘संदीप कुमार संदी’ नामक फेसबुक…