उमेश पाल हत्याकांड मामले के बाद हाल ही के दिनों मेनस्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया दोनों ही जगह कथित ‘माफिया’ अतीक़ अहमद और उनका परिवार ट्रेंडिंग में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है की बसपा नेता अतीक़ अहमद की पत्नी साइस्ता परवीन के उनके पांच शूटर्स के साथ नाजायज संबंध थे और शूटर्स के फ़ोन से फोटो लीक हो गईं हैं.
यह दावा ‘अमरेंदर बाहुबली‘ नामक ट्विटर यूजर द्वारा किया जा रहा है इस ट्विटर अकाउंट पर 72,000 से फॉलोवर्स हैं और अमरेंद्र गए ट्वीट पर अब तक 6,000 से ज़्यादा लाइक्स और 1000 से ज़्यादा रीट्वीट हो चुके हैं.


ऐसा ही कुछ दावा एक अन्य वेरिफ़िएड ट्विटर यूजर विवेक पांडेय द्वारा किया गया है. ट्विटर के आलावा फेसबुक पर धड़ल्ले से यह दावा किया जा रहा है.


फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
इस दावे की पड़ताल के लिए द सर्च लाइट की टीम द्वारा सिंपल कुछ कीवर्ड सर्च किये गए और हमारी टीम को ज़ी न्यूज़ हिंदी की 11 मार्च 2023 की प्रकाशित की हुयी एक रिपोर्ट मिली इस रिपोर्ट का टाइटल था ‘Atique Ahmed की बीवी के खिलाफ नया सबूत! हत्या के 5 दिन पहले का CCTV मिला, हुआ ये बड़ा खुलासा’ बाद में जब इस रिपोर्ट को द सर्च लाइट की टीम द्वारा सही से पढ़ा गया तो इस पूरी रिपोर्ट में कहीं पर भी ऐसा ज़िक्र नहीं था की बसपा नेता अतीक अहमद की पत्नी के उनके शूटर्स के साथ नाजायज़ सम्बन्ध थे.

उसके बाद हमें न्यूज़ 18 हिंदी की एक और रिपोर्ट मिली इस रिपोर्ट का टाइटल था ‘उमेश पाल मर्डर: शूटआउट से 5 दिन पहले शार्प शूटर से मिली थी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, CCTV में हुईं कैद‘ जब इस रिपोर्ट को भी हमारी टीम द्वारा पढ़ा गया तो इसमें ऐसा कोई ज़िक्र नहीं था जिससे ये साबित हो की अतीक़ अहमद की पत्नी साइस्ता के उनके शूटर्स के साथ कोई नाजायज़ संबंध हों.

निष्कर्ष
अतः सारे मीडिया रिपोर्ट्स और गहन पड़ताल के बाद द सर्च लाइट की टीम ने पाया की सोशल मीडिया यूजर द्वारा किये गए दावे भ्रामक और फ़र्ज़ी हैं.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False/Misleading |