नई दिल्ली (द सर्चलाइट): यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है वीडियो के ऊपर टेक्स्ट लिखा हुआ है की “विश्व युद्ध की आखरी तस्वीर, द्वितीय विश्व युद्ध में जाने से पहले अपना आखिरी अलविदा कहने वाले सैनिकों की ऐतिहासिक तस्वीर, न जानें फिर से कभी मिले होंगे’ कुछ इस तरह के टेक्स्ट के साथ ये दावा किया जा रहा है की तस्वीर द्वितीय विश्व युद्ध की है.इस शार्ट वीडियो पर अब तक 80 लाख से ज़्यादा व्यूज और एक लाख तिरेसठ हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ गए हैं.
Fact Check/Verification
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमारी टीम ने वीडियो में दिख रहे इमेज को कुछ टूल्स की मदद से रिवर्स सर्च किया जिसके बाद हमें History Photographed (@HistoryInPics) साल 2022 के जून महीने का किया हुआ एक ट्वीट मिला। ट्वीट का कैप्शन था “American Soldiers Getting Last Kiss On Ship Before Deployment To Egypt, 1963” (1963 में मिस्र में तैनाती से पहले जहाज पर अंतिम चुंबन लेते अमेरिकी सैनिक) हिंदी अनुवाद।
फोटो के आस पास का अगर हम माहौल देखें तो काफी शांत माहौल दिखाई पद रहा है. यदि द्वितीय विश्व युद्ध का समय होता तो ज़ाहिर है इतनी चहल पहल और लोग इतनी आसानी से बहार अपना काम नहीं कर रहे होते जैसा की तस्वीर में दिखाई दे रहा है. और Apnea Magazine के मुताबिक यह फोटो Robert Borra नामक फोटोग्राफर ने खींचे थे.
अतः हमारी टीम की इस रिसर्च से साफ़ हो गया है की वायरल यूट्यूब शॉर्ट्स में दिख रहा फोटो द्वितीय विश्व युद्ध का नहीं हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा फोटो 1963 का है.
Claimed By | @Darkofficial69 |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | YouTube |
Claim Fact Check | False/Misleading |