नई दिल्ली (द सर्चलाइट): सालों से सोशल मीडिया सालों पर एक तस्वीर वायरल होती रही है इस तस्वीर में यह दावा किया जाता रहा है की ‘ यह व्यक्ति संयुक्त राष्ट्रस संघ में बैठे पापुआ न्यू गिनी नामक देश के राष्ट्रपति हैं एक हम लोग हैं जो अपने घर में भी अपनी भाषा बोलने और वेशभूषा पहनने में बोलने में हिचकिचाते हैं सोच बदलिए अपनी संस्कृति पर गर्व कीजिये’ कई सालों से यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. नीचे देख सकते हैं आप की वायरल तस्वीर पर अब तक एक लाख बहत्तर हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ गए हैं.आज हम इस तस्वीर की हक़ीक़त आपके सामने सारे सबूतों के साथ रखेंगे.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को सबसे पहले हमने कुछ टूल्स की मदद से रिवर्स सर्च किया तो हमें किसी भी मजबूत न्यूज़ मीडिया या किसी और वेबसाइट नहीं मिली जिससे ये साबित हो सके की वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति हैं. गौरतलब हो की पापुआ नई गिनी एक राजशाही शासन वाला देश है वहां पर राष्ट्रपति नहीं बल्कि प्रधानमंत्री होता है. अब यहाँ से यह तो साफ़ हो गया की यह व्यक्ति पापुआ नई गिनी का राष्ट्रपति नहीं पर अभी भी सवाल है की ये है कौन?
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने से पता लगा की यह साल 2017 के मई महीने से इंटरनेट/सोशल मीडिया पर घूम रही है. उस वक़्त कुछ मीडिया पोर्टल्स ने यह तस्वीर साझा कर बताया था कि ये व्यक्ति ‘वेस्ट पापुआ’ इलाके के एक जनजातीय समूह का सदस्य है, जो मई 2017 में न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में हुई एक सभा में दिखा था. उस समय कुछ पत्रकारों ने भी इस तस्वीर को इसी जानकारी के साथ साझा किया था.
अब थोड़ा और सर्च करने पर हमारी टीम को पता लगा की तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति ‘West Papua Liberaton Organization‘ नामक एक संस्था का सदस्य है अब हमने इस संस्था के बारे में जांच पड़ताल की तो हमें पता लगा की यह समूह स्वतंत्रता चाहने वाले संगठनों के लिए एक समूह है जो 20 दिसंबर 2005 को गठित किया गया था। इसके वर्तमान महासचिव रेक्स रुमाकीक हैं। गठबंधन का उद्देश्य ओशिनिया के क्षेत्रीय संगठनों में पश्चिम पापुआ के मुद्दे को उठाना है।
आगे हमारी टीम को इनके यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जिसका टाइटल था ‘WPLO & WPIA Statement in United Nations Permanent Forum on indigenous Issues, 24 April – 5 May 2017‘ उस वीडियो में हमें वायरल तस्वीर वाला व्यक्ति दिखाई तो दे रहा था परन्तु उसका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था.
इसका और गहन अध्यन करने पर हमारी टीम को डेली मोशन पर एक वीडियो मिला इस वीडियो में देखा जा सकता है की वायरल तस्वीर वाला व्यक्ति पीछे खड़ा हुआ है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति का नाम Urupmabin है. यह व्यक्ति भी वेस्ट पापुआ की आजादी के लिए चल रहे संघर्ष में शामिल है. वायरल फोटो वाला व्यक्ति कोई राष्ट्रपति नहीं, बल्कि वेस्ट पापुआ के जनजातीय समूह का एक सदस्य है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Facebook, Instagram |
Claim Fact Check | False |