नई दिल्ली (द सर्चलाइट): सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के शहर सियोना में भारत का अपमान किया.
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने यह वीडियो शेयर करके लिखा की ” एक समय था जब लोग सोचते थे पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किया था कि हिन्दुस्तान में पैदा हुए ‘ राहुल गांधी के बयान पर बौखलाए बीजेपी वाले मोदी जी का ये भाषण भूल गए क्या ?
इनके आलावा महिला कांग्रेस के अध्यक्ष नेत्ता डीसूजा ने भी यह वीडियो शेयर कर दावा किया की नरेंद्र मोदी ने विदेश में भारत का अपमान किया। उन्होंने लिखा ‘पिछले जन्म में क्या पाप किया था कि हिन्दुस्तान में पैदा हुए, ये कोई देश है, कोई लोग हैं! @smritiirani जी, विदेशी धरती पर इस तरह भारत माँ और देशवासियों का अपमान करने वालों का क्या किया जाए?
एक और अहमद खबीर नामक ट्विटर यूजर ने यही 30 सेकंड का वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश में भारत का अपमान किया.
और ऐसे ही दावे आप यहाँ, यहाँ, और यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
दावे की पड़ताल के लिए हमारी टीम ने इनविड टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में तब्दील किया और उसके कीफ्रेम को गूगल पर सर्च किया तो हमें पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 18 मई 2015 का एक वीडियो मिला जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के सियोल में एक प्रोग्राम के दौरान सम्बोधित कर रह थे.
वीडियो को जब 13:27 से देखना शुरू करते हैं तो पीएम मोदी हमें कहते हुए सुनाई देते हैं की “आपका अनुभव, आपका ज्ञान, आपको यहां जो अवसर मिला है, वो जितना भारत के साथ जुड़ेगा, भारत को आगे बढ़ने में सुविधा बढ़ जाएगी। एक समय था जब (लोग). यार, पता नहीं पिछले जन्म में क्या पाप किए थे कि हिंदुस्तान में पैदा होना पड़ा। ये कोई देश है, ये कोई सरकार है, ये कोई लोग हैं, चलो छोड़ो निकल जाते हैं। और लोग निकल पड़ते थे। कुछ वर्षों में हम ये भी देखते थे कि उद्योग जगत के लोग कहते थे कि अब यहां व्यापार नहीं करना है, अब यहां नहीं रहना है। और ज्यादातार लोगों ने एक पैर बाहर रख ही दिया था। मैं इसके कारणों में नहीं जाना चाहता हूं और नहीं मैं राजनीतिक टीका-टिप्पणी करना चाहता हूं। लेकिन ये धरती की सच्चाई है कि लोगों में एक निराशा थी और आक्रोश भी था। मैं आज विश्वास से कह सकता हूं कि अलग अलग जीवन के गणमान्य लोग, बड़े-बड़े साइंटिस्ट लोग, विदेशों में कितनी ही कमाई क्यों न होती हो, उससे कम कमाई होती हो फिर भी भारत में आने के लिए आज उत्सुक हैं, आनंदित हैं।”
अतः सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 7 साल पुराना है और नरेंद्र मोदी ने सियोल में भारत का कोई अपमान नहीं किया। सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश में भारत का अपमान किया पूरी तरह भ्रामक है.
Claimed By | Ajit Anjum, Netta D’Souza, Ahmed Khabeer |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | Misleading |