नई दिल्ली ( द सर्च लाइट): सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे ये दावा किया जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में 100 करोड़ रूपये का खाना खाया है.
मनोज| आप नामक यूजर ने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मुझे भी बनना है फकीर 🥺 RTI से खुलासा , १०० करोड़ का तो सिर्फ खाना खा गए अपने फकीर साहब ७ साल में। #NarendraModi”
एक और यूजर लिखते हैं की “RTI से खुलासा, १०० करोड़ का तो सिर्फ खाना खा गए अपने फकिर साहब, श्री रामने तो ऐसा नहीं किया था कभी”
इसी तरह के दावे कई सारे फेसबुक यूजर भी कर रहे हैं
और यह दावा ये बताते हुए शेयर किया जा रहा है की ऐसा खुलासा किसी RTI के ज़रिये सामने आया है. यूँ तो RTI के ज़रिये रोज़ न जाने क्या क्या खुलासे होते हैं जिससे जनता के बीच में सच सामने आये.
फैक्ट चेक/वेरिफिकेशन
दावे की पड़ताल के लिए हमने सिंपल हमने गूगल पर सिंपल कीवर्ड सर्च किया तो हमें ऐसी कोई खबर कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिससे ये साबित हो सके की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में 100 करोड़ रूपये का खाना खाया है.
उसके बाद हमने पीएमओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर RTI तलाश की तो हमें नरेंद्र मोदी के खाने से सम्बंधित कोई RTI नहीं मिली. लेकिन हमारी टीम को एक RTI ज़रूर मिली जिसमे पुछा गया था की साल 2014 के अक्टूबर और साल 2015 के मई महीने में आपने कितने गैस सिलिंडर इस्तेमाल और उनके बिल की कॉपी मांगी गयी थी. और दूसरे सवाल में साल 2015 के मई महीने में आपने कितनी सब्ज़ियां खरीदी और उनका बिल!
इस RTI के जवाब में पीएमओ ने कहा की यह सारे खर्चे प्रधानमंत्री अपने निजी पैसे से करते हैं. किचन का कोई भी सामान वह सरकारी पैसे से नहीं खरीदते हैं
अतः इससे यह निष्कर्ष निकलता है की सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी और भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |