सोशल मीडिया पर न्यूज़ मीडिया कंपनी ‘Molitics’ के लोगो वाला एक इन्फोग्राफिक वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है: “मैंने गलती से विश्वगुरु की तारीफ कर दी थी, मुझे बाद में पता चला कि यह आदमी जाति, धर्म, हिन्दू-मुस्लिम, वोट चोरी, गरीबों के घर और मंदिरों पर बुलडोज़र चलवाता है.”
इस इन्फोग्राफिक को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करने पर अफसोस जताया है। वायरल इन्फोग्राफिक को यहाँ क्लिक करके देखा जा सकता है। इसके अलावा एक और इन्फोग्राफिक भी प्रसारित हो रहा है, हालांकि उस पर Molitics का लोगो नहीं है, लेकिन दावा वही किया गया है।

साभार: फेसबुक | लिंक
ध्यान देने योग्य है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4–5 दिसंबर 2025 को भारत दौरे पर थे। पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत–रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब हमने सर्च इंजन की मदद से इसकी पुष्टि करने की कोशिश की, तो हमें ऐसा कोई विश्वसनीय स्रोत नहीं मिला जिससे यह दावा साबित हो सके। Molitics के सोशल मीडिया हैंडल्स को और गहराई से खंगालने पर हमें 4 दिसंबर 2025 को जारी किया गया एक इन्फोग्राफिक मिला, जिसमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करते हुए दिखाए गए हैं। Molitics ने अपने ट्वीट में लिखा था, “पुतिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में झुकने वाले नेता नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ भी की।”

इसके बाद हमें Molitics का एक और ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल ग्राफ़िक का खंडन किया है।

इससे साफ़ हो जाता है कि वायरल ग्राफ़िक पूरी तरह फ़र्ज़ी है। न तो Molitics ने ऐसा कोई इन्फोग्राफिक साझा किया है और न ही राष्ट्रपति पुतिन ने ऐसा कोई बयान दिया है।
| Claimed By | Social media users |
| Claimed Reviewed By | The Searchlight |
| Claim Source | |
| Claim Fact Check | Fake |
Our Conclusion
