नई दिल्ली: साल-हा-साल से सोशल मीडिया पर दो तसवीरें वायरल होती आ रही हैं. जिसमें ये दावा किया जाता है की यह तसवीरें मैसूर के मशहूर शासक टीपू सुल्तान की हैं. बड़े-बड़े हैंडल्स इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यह दावा करते आ रहे हैं की यह फ़ोटो टीपू सुलतान की है.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर मिनी राजदान ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा की “कैसे हमारे इतिहासकारों ने हमारे आक्रमणकारियों के बारे में हमारा दिमाग साफ किया। उन्होंने उन्हें अच्छे दिखने वाले, सुंदर प्राणियों के रूप में चित्रित किया। दुर्भाग्य से, दिखावे की भूमिका राय बनाने में होती है। यहां टीपू सुल्तान की वास्तविक तस्वीर और वी द्वारा हमारी पाठ्य पुस्तकों में देखी गई तस्वीर है।“
मिन्नी राज़दान नामक यूजर द्वारा किया ट्वीट (आर्काइव)
फेसबुक पर यह फोटो शेयर करते हुए एक और यूजर लिखता है की “मैं टीपू सुल्तान का दो फ़ोटो डाल रहा हूँ…!जो आपको कटेशरों की सच्चाई समझने में मदद करेगी..!!”
यूजर द्वारा facebook पर किया गया पोस्ट (आर्काइव)
ऐसे ही और दावे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/Verification
ज्ञात हो की सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग तस्वीरों को शेयर करके यह दावा किया जाता रहा है की यह फोटोज़ टीपू सुल्तान की हैं, इस फैक्ट चेक में हम दोनों तस्वीरों की पड़ताल करेंगे. खोजबीन शुरू करने से पहले हमने टीपू सुल्तान के बारे में विकिपीडिया पर जब देखा तो उनकी मौत 4 May 1799 को हो गयी थी.
और Harry Hansom Centre की वेबसाइट के मुताबिक़ पहली फोटोग्राफी 1826-1827 में की गयी थी
अब दावे की पड़ताल के लिए हमने टीपू सुल्तान की फोटो बताकर शेयर की जा रही पहली फोटो(image 01) को अपने कुछ टूल्स की मदद से रिवर्स सर्च किया तो हमें फोटो वेबसाइट गेट्टी इमेजेज मिली जिस पर हमें (image 01) से मिलती जुलती तस्वीर प्राप्त हुई जो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. द सर्चलाइट टीम ने दोनों फोटो को गौर से देखा तो पाया की टीपू सुल्तान के नाम पर की जा रही तस्वीर और हमारी पड़ताल में मिली तस्वीर एक जीसी और एक ही व्यक्ति की हैं. फोटो में दिख रहे व्यक्ति का नाम Muhammad bin Khalfan bin Khamis al-Barwani और इन्हें Rumaliza नाम से भी जाना जाता है. विकिपीडिया के अनुसार उनका जन्म 1855 ईसवी में हुआ था और वह एक अरबी स्लेव ट्रेडर (ग़ुलामों के सौदागर) थे.
अब हमने पड़ताल को आगे जारी रखते हुए अगली तस्वीर (image 02) को रिवर्स सर्च किया तो हमें यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ़ तंज़ानिया नामक वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला जिस पर हमें दुसरे व्यक्ति की तस्वीर मिली. वेबसाइट पर छपे आर्टिकल के मुताबिक इस व्यक्ति का नाम (image 02) वाले व्यक्ति का नाम टिप्पू तिब (Tippu Tib) है. जिनका असली नाम Ḥamad ibn Muḥammad ibn Jumʿah ibn Rajab ibn Muḥammad ibn Saʿīd al Murjabī और वह भी एक अरबी स्लेव ट्रेडर थे.
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया है की वर्षों से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही तस्वीर टीपू सुलतान की नहीं हैं.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |