नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ एक पोस्ट वायरल की जा रही है. जिसमें ये दावा किया जा रहा है की गुरुग्राम में एक हिन्दू लड़की की उसके मुस्लिम पति ने हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में डालकर भाग गया. कई सारे यूजर इस खबर को ‘लव जिहाद’ जैसे हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं.
सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर आलोक झा ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा ‘एक और “सूटकेस” इनका भी “अब्दुल” सूटकेस वाला निकला गुरुग्राम इफको चौक पर मिली एक और हिंदू लड़की सूटकेस में’
आलोक द्वारा किया गया ट्वीट | आर्काइव
इसी तरह के पोस्ट आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके देख सकते हैं.
Fact Check/ Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर कुछ सिंपल कीवर्ड सर्च किये तो हमें 17 अक्टूबर २०२२ की दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है की गुरुग्राम के इफको चौक और एक सूटकेस में बंद लड़की का शव बरामद हुआ है. लड़की की लम्बाई ज्यादा होने के कर्ण उसके हाथ पाँव को तोड़कर सूटकेस में पैक किया गया था. तो यहाँ से यह तो स्पष्ट हो गया है की वास्तव में एक लड़की का शव इफको चौक से बरामद हुआ है.
आगे सर्च करने पर हमें 19 अक्टूबर 2022 को पब्लिश की हुयी दैनिक भास्कर की एक और रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया है की हरियाणा के गुरुग्राम चौक पर मिले शव का पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल कर पूरा खुलासा कर दिया है.
भास्कर की रिपोर्ट में आगे बताया गया है की लड़की की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उस लड़की का पति राहुल था. लड़की का नाम प्रियंकाहै और उसकी उम्र 21 साल थी. इसके बाद दोनों के एक लड़की हुई। लड़की की उम्र करीब 1 साल है। राहुल गुरुग्राम में ही एक प्राइवेट कंपनी में हेल्पर की जॉब करता था। कुछ दिन से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। 16 अक्टूबर की रात पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ और फिर राहुल ने उसकी हत्या कर दी। राहुल ने टैटू गोदने के लिए जो चाकू प्रयोग किया था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
निष्कर्ष
अतः हमारी इस पड़ताल से यह निष्कर्ष निकलता है की हरियाणा के गुरुग्राम में हुयी हत्या किसी मुस्लिम नहीं बल्कि उसी के हिन्दू पति राहुल ने की थी. और इस घटना में कोई भी साम्प्रदायिक एंगल नहीं पाया गया. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | False |