नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर करके यह दावा किया जा रहा है की मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले राहुल ने अपनी पत्नी इकरा की हत्या कर उसकी लाश को जला डाला और इकरा की लाश राहुल के घर से बरामद हुयी है. यह पोस्ट ट्विटर और फेसबुक पर सैंकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. शेयर करने के साथ यूजर हैशटैग #Bhagwalovetrap का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
रुखसार शैख़ नामक यूजर लिखती हैं,- “राजस्थान मंदसौर में इकरा ने गैर मुस्लिम हिंदू लड़के राहुल के साथ मां बाप के मर्जी के विरुद्ध शादी की थी। 2 साल बाद इकरा की जली हुई लाश उसके घर में मिली। #नारे_जहन्नम #Bhagwa_Love_Trap”
इसी तरह के दावे आप यहाँ, यहाँ, और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/ Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमारी टीम गूगल पर कुछ सिंपल कीवर्ड सर्च किये तो हमें 22 सितम्बर २०२२ की नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया की “एमपी के मंदसौर जिले में एक युवती अपने प्यार को पाने के लिए मुस्लिम से हिंदू बन गई है। शुक्रवार की शाम उसने धर्म परिवर्तन कर शादी रचा ली है।“ रिपोर्ट में आगे बताया गया है की इकरा ने अपना धर्म परिवर्तन कर अपना नया नाम इशिका रखा है. मूल रूप से युवती राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली है. उदयपुर में ही राहुल के नानी का घर है उसी बीच दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. तथा उसने अपने प्रेमी राहुल से मध्यप्रदेश के मंदसौर में गायत्री मंदिर में शादी कर ली थी.
आगे हमें सर्च करने पर फेसबुक पर “चैतन्य सनातनी” नामक यूजर की प्रोफाइल मिली जिस पर इकरा और राहुल के बारे में ज़िक्र था. पोस्ट में लिखा हुआ था “की मैने जिस इकरा/इशिका की शादी और धर्म परिवर्तन कराया था उसके बारे में सोशल मीडिया झूठ फैलाया जा रहा है, मन्दसौर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ओर थानाधिकारी श्री अमित सोनी जी ने खुद इस बात की तस्दीक कर ली है कि फेक न्यूज वायरल की जा रही है, उन्होंने राहुल और इशिका(नया नाम) से भी बात कर ली है दोनों स्वस्थ है सुरक्षित है’ बताते चलें की चैतन्य नाम व्यक्ति ने ही लड़की का धर्म परिवर्तन कराया था.
आगे हमने मंदसौर कोतवाली के टीआई से बात की तो “उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात झूठ है. राहुल ने इशिका/इकरा के साथ ऐसा कुछ नहीं किया है. पुष्टि करने के लिए उन्होंने हमें इशिका/इकरा और राहुल का एक वीडियो भेजा. वीडियो में इशिका बता रही हैं कि वह सुरक्षित हैं और राहुल के साथ खुश हैं. उनकी हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है.
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया है की राहुल और इकरा के बारे में सोशल मीडिया फैलाई जा रही ये बात की राहुल ने इकरा/इशिका को मार कर उसकी लाश जला दी यह पूरी तरह से फर्जी हैं.
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |