नई दिल्ली: 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस था. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इस स्थापना दिवस को खूब धूम-धाम से मनाया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है की भारतीय जनता पार्टी की जिस दिन स्थापना हुयी उस दिन ‘हनुमान जयंती’ थी. और समाजवादी पार्टी की स्थापना के दिन बकराईद यानी ईद अल-अज़हा थी. सोशल मीडिया पर ऐसे दावों की भरमार है.
भारतीय जनता पार्टी यूपी युथ विंग की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत ने यह दावा करते हुए ट्वीट किया.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने भाजपा की फाउंडेशन डेट जानने के लिए भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट (bjp.org) को खंगाला तो हमें भाजपा की फाउंडेशन डेट 6 अप्रैल 1980 मिली.
अब हमने कुछ कीवर्ड की मदद से 6 अप्रैल 1980 के दिन कोई जयंती इत्यादि जानने के लिए गूगल पर पड़ताल की तो हमें द्रिक पंचांग नामक वेबसाइट मिली जिस पर बताया गया है की 06 अप्रैल 1980 को ईसाई समुदाय का त्यौहार ईस्टर था.
साल 1980 में हनुमान जयंती कब थी?
आगे और पड़ताल करने पर हमें द्रिक पंचांग वेबसाइट द्वारा जानकारी मिली की 31 मार्च 1980 दिन सोमवार को हनुमान जयंती थी न की 06 अप्रैल 1980 को.
दूसरे दावे की पड़ताल
आगे हमने सोशल मीडिया पर किये जा रहे दूसरे दावे की पड़ताल की जिसमें ये कहा जा रहा है की समाजवादी पार्टी का स्थापना दिन बकराईद थी. तो सबसे पहले हमारी टीम ने समाजवादी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट की तो पता चला की 04 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई थी.
जब हमारी टीम ने पता लगाया की क्या 04 अप्रैल को बाक़ई बकराईद थी? तो इसका जवाब है नहीं! समाजवादी पार्टी स्थापना के दिन कोई बकराईद नहीं थी. बल्कि साल 1992 में बकराईद 11 जून को थी.
अतः हमारी इस पड़ताल से यह निष्कर्ष निकलता है की सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है.
Claimed By | Dr. Richa Rajpoot |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | |
Claim Fact Check | False |