नई दिल्ली: इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी सी वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक बुज़ुर्ग महिला नदी के पानी के ऊपर चल रही हैं. और उनके पीछे सैंकड़ों की तादाद में भीड़ एकत्रित हुयी दिखाई दे रही है. लोग यह वीडियो डालकर यह दावा कर रहे हैं की वीडियो में दिख रही महिला ने कोई चमत्कार करके दिखाया है. इस वीडियो के आने के बाद बुज़ुर्ग महिला को लोग “नर्मदा देवी” मान रहे हैं. और दूर-दूर से लोग बुज़ुर्ग महिला के दर्शन/आशीर्वाद के लिए आ रहे हैं.
ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर अभिषेक गुप्ता ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा “जबलपुर
नर्मदा के ऊपर चल रही है बुजुर्ग माताजी
जल के बीचों बीच चलने का वीडियो आया सामने
तिलवारा, ग्वारीघाट में लगी लोगो की भीड़
सोशल मीडिया में वीडियो हो रहे वायरल
लोक नर्मदा मैया के स्वरूप का कर रहे हैं दावा
दर्शन को उमड़ रही भीड़ ,लोग कर रहे जयकारा”
साभार: twitter.com/mind_kracker (आर्काइव)
ऐसे ही किये गए दावों को आप यहाँ, यहाँ और यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमारी टीम ने गूगल पर कुछ सिंपल कीवर्ड्स सर्च किये तो इस सन्दर्भ में हमें बहुत सारे न्यूज़ आर्टिकल्स मिले. ईटीवी भारत के अनुसार वीडियो में दिख रही महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है और महिला की उम्र 51 साल है. यह महिला मध्यप्रदेश की होशंगाबाद जिले की रहने वाली है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है की महिला 9 मई 2022 से घर से गायब थी. और इनके 25 वर्षीय पुत्र नवीन रघुवंशी द्वारा नर्मदापुरम जिले के पिपरिया रोड स्टेशन थाने में गुम होने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में महिला के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का ज़िक्र भी है.
साभार: ईटीवी भारत डॉट कॉम
उसके बाद हमारी टीम को दैनिक भाष्कर की एक रिपोर्ट मिली रिपोर्ट का शीर्षक था “महिला का पानी पर चलने का वीडियो:लोग देवी मान पैर छूने लगे; महिला बोली- कोई चमत्कार नहीं, वहां पानी कम था” जैसा की शीर्षक से ही मालुम पड़ रहा है की महिला द्वारा पानी पर चलना कोई चमत्कार नहीं था. बल्कि नदी में पानी काम था इस वजह से महिला उस जगह पर चल पाई. यह बात बुज़ुर्ग महिला ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए खुद बताई।
साभार: दैनिक भास्कर
अतः हमारी इस पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया की पानी पर चल रही महिला ने कोई चमत्कार करके नहीं दिखाया बल्कि वो पानी पर इसलिए चल पाई क्योंकि उस जगह पर पानी कम था. सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है.
Our Sources-
Claimed By | Social Media Users |
Claimed Reviewed By | The Searchlight |
Claim Source | Twitter, Facebook |
Claim Fact Check | False |